पालनहार योजना से बेवा कुरी को मिला शिविर में सम्बलन l
कुँआ मे पालनहार योजना से बेवा कुरी को मिला शिविर में सम्बलन l
पालनहार योजना से बेवा कुरी को मिला शिविर में सम्बलन l
समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान l
कुँआ--चीख़ली उपखंड क्षेत्र के कुआं ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी श्री कांत व्यास, तहसील दार विवेक गरासिया ने गुरुवार को बेवा कुरी की समस्याओं को जाना व मौके पर ही उनकी समस्याओं के निदान के आदेश दिए। कुरी ने शिविर में पिता के लम्बी बीमारी सहित स्वयं के आवास, पेयजल, उज्ज्वला, विधुत कनेक्शन, पालनहार, राजस्व सीमांकन सहित दर्जनों समस्याओं को उपखण्ड अधिकारी के सम्मुख रखा। जिस पर एसडीएम व्यास ने शिविर में उपस्थित सम्बंधित विभागों के माध्यम से मौके पर ही राहत दिखाई। साथ ही स्वाथ्य जांच कर दवा उपलब्ध करवाई। वहीं निःशुल्क भूमी पट्टा, आवास योजना स्वीकृति, श्रमिक कार्ड, पालनहार,विधुत कनेक्शन, नल कनेक्शन सहित सरकार की विभिन्न सोलह प्रकार की जनकल्याणकारी योजना शिविर में मुहैया कराई। ककृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण और मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहायक कृषि अधिकारी द्वारा दिए गए l