कुआं नागणेश्वरी माताजी मंदिर में अश्व पूजन व हवन किया गया l
कुआं नागणेश्वरी माताजी मंदिर में अश्व पूजन व हवन किया गया l
कुआं नागणेश्वरी माताजी मंदिर में अश्व पूजन व हवन किया गया l
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान l

कुँआ -- नागणेश्वरी माताजी मंदिर कुआं में पंडित संतोष दवे और मुकेश दवे के सानिध्य में खडग पूजन अश्व पूजन ओर हवन का आयोजन किया गया। माताजी मंदिर कुँआ मे माताजी की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात् माताजी की आरती उतारी गई ओर हवन का किया गया। मुख्य यजमान ठाकुर महिपालसिंह द्वारा हवन एवं शस्त्र पूजन किया व महाआरती हुई । इस दौरान पोपट सिंह, हिम्मतसिंह, मोतीसिंह, प्रह्लाद सिंह, जयवीरसिंह, कृष्ण बलदेव सिंह, तेज बहादुर सिंह, लोकेंद्र सिंह नागेंद्र सिंह, माधव सिंह, संग्राम सिंह, हेमेंद्र सिंह, जयवर्धन सिंह, निर्भय सिंह, गुणवंत सिंह, हरीशचन्द्र सिंह सहित समाज जन मौजूद थे
Rakesh Kumar kalal kunwa
