विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण।
अनकहे अल्फाज साहित्यिक संस्थान के द्वारा किया गया वृक्षारोपण।
KTG समाचार:रामपाल बाजिया, किशनगढ़ रेनवाल ,जयपुर ,राजस्थान। अनकहे अल्फाज़ साहित्यिक संस्थान के सह-संस्थापक गजेन्द्र कुमावत मारोठिया ,संचालक प्रदीप कुमार बाजिया , मार्गदर्शक विनोद वर्मा रलावता द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के अवसर पर श्याम सुन्दर महरड़ा जो कि वर्तमान मे आई टी बी पी में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत है के द्वारा वर्ष 2020 से शुरू की गई पहल "एक पेड़ मेरी तरफ से भी" के तहत आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर 201 वृक्ष रेनवाल थाना परिसर ,राजकीय उच्च मा. कन्या विद्यालय ,श्री गोपाल गोशाला रेनवाल और मलिकपुर पंचायत में वृक्षारोपण तथा वृक्ष वितरण कार्यक्रम किया गया ।रेनवाल थाना प्रभारी कैलाश मीणा ने इस पहल की सराहना करते हुए श्याम सुन्दर और अनकहे अल्फाज़ टीम को धन्यवाद दिया | वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण के दौरान इनकी सुरक्षा व देखबाल की इन सभी ने जिम्मेदारी भी ली | कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम जी ने संस्थान के इस कार्य को पर्यावरण को बचाने की पहल बताया और संस्थान को ऐसे अन्य कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे पूर्व पार्षद राजकुमार कुमावत ,समाजसेवी राजेन्द्र रिंगस्या,हीरा लाल महरडा,भंवर सेपट, डॉ.शशि चौधरी,अमित व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे| इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे ग्रामीणों में उत्साह दिखा और सभी ने वृक्ष बचाने का संकल्प लिया l