कुँआ मे भामाशाहो ने  रिट भर्ती परीक्षा के अभियार्थि के खाने की व्यवस्था की l

कुँआ मे भामाशाहो ने  रिट भर्ती परीक्षा के अभियार्थि के खाने की व्यवस्था की l

कुँआ मे भामाशाहो ने  रिट भर्ती परीक्षा के अभियार्थि के खाने की व्यवस्था की l
कुँआ मे भामाशाहो ने  रिट भर्ती परीक्षा के अभियार्थि के खाने की व्यवस्था की l

कुँआ मे भामाशाहो ने  रिट भर्ती परीक्षा के अभियार्थि के खाने की व्यवस्था की l

 KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान l


कुँआ ---  रिट भर्ती परीक्षा मे कुँआ मे दो सेंटर बनाये गये थे  जिसमें परीक्षा देने वाले अभियार्थि के खाने की व्यवस्था कुँआ गाव के भामाशाहो द्वारा की गई  l रिट परीक्षा के अभियार्थि ज्यादा तर   बहार ओर दूर दराज क्षेत्रों के और दूसरे राज्यो के होने से 25 तारीख की शाम को ही कुँआ आ गये थे l खाने की व्यवस्था बलकेश्वर् महादेव मन्दिर कुँआ मे रखी गई थी l 25 तारीख को खाने की संपूर्ण व्यवस्था दिनेश  कुमार S/ शंकरलाल जी कलाल के द्वारा की गई l 26  तारीख सुबह नाश्ते के व्यवस्था गिरिराज ठेकेदार  द्वारा की गई और दोपहर का भोजन वीरेंद्र कुमार S/ रणछोड़जी कलाल द्वारा की गई l इस व्यवस्था को साकार रूप देने मे कुँआ के ग्रामीणों नवयुवक मण्डल पुलिस मित्रो  और ग्राम पंचायत का पूरा सहयोग रहा l कुँआ पुलिस थाने के कार्मिको के साथ पुलिस मित्रो ने भी अभियार्थि यो को सेंटर तक पहुँचने और ट्राफिक को नियत्रंन करने और  अन्य कार्यो मे मिलकर सहयोग किया l  नरेश कलाल, भगवान लाल डामोर,  रिपोर्टर राकेश कलाल ,ईश्वर कलाल, भावेश पंचाल् वैभव दर्जी अशोक पंचाल, राजेश दर्जी,  बिट्टू जैन,रमण भाई, शंकर भाई, गटू भाई, गेंदाल भाई, किरीट कलाल, भावेश कलाल,अरविंद भाई, लालजी यादव, पंकज जोशी, भाविक कलाल, नयन दर्जी, सिद्ध राज सिंह, जयन्ती लाल, रमण भाई परमार,  और ग्रामीणों का पूरा सहयोग रहा l