जिला कलक्टर ओला ने खेडा कच्छवासा और पुनाली का किया औचक निरीक्षण
जिला कलक्टर ओला ने खेडा कच्छवासा और पुनाली का किया औचक निरीक्षण
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर, जिला कलक्टर सुरेष कुमार ओला ने षनिवार को खेडा कच्छवासा और पुनाली ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ओला ने खेडा कच्छवासा में सार्वजनिक षौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पानी की टंकी में पानी नही होना, नल की टोटियां टूटी हुई पाया गया तथा सार्वजनिक षौचालय का कम उपयोग होना पाया गया। जिला कलक्टर ओला ने पानी के समुचित प्र्रबंध करने तथा नल ठीक करवाने के निर्देष प्रदान किये। इसके पष्चात जिला कलक्टर ओला ग्राम पंचायत पुनाली पहुंचे तथा पानी की टंकी तथा बस स्टैण्ड स्थित सब्जी मंडी, कॉम्प्लेक्स एवं सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पानी की टंकी तथा आसपास साफ-सफाई करवाने के निर्देष प्रदान किये। सार्वजनिक षौचालय में पानी का समुचित प्रबंधन पाया गया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से ग्राम पंचायत में संचालित कार्यो की जानकारी ली तथा आवष्यक दिषा निर्देष प्रदान किये। इस मौके पर ग्राम पुनाली सरपंच अशोका परमार, उपसरपंच पदम सिंह डाबी, अधिशाषी अभियंता पीएचइडी प्रमोद वर्मा विकास अधिकारी डूंगरपुर बी.के. कोटेड सहायक सचिव दिव्या नानोमा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक कीर्ति वैश्णव, जयशंकर खराड़ी, जीवराज परमार, शिवलाल परमार, प्रकाश पाटीदार, दिलीप यादव मौजूद रहें।