शराब तस्करी के खिलाफ बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,दो वाहनों से 5 लाख रुपए की अवैध शराब की जब्त,5 शराब तस्करो किया गिरफ्तार

शराब तस्करी के खिलाफ बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,दो वाहनों से 5 लाख रुपए की अवैध शराब की जब्त,5 शराब तस्करो किया गिरफ्तार

शराब तस्करी के खिलाफ बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,दो वाहनों से 5 लाख रुपए की अवैध शराब की जब्त,5 शराब तस्करो किया गिरफ्तार

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो वाहनों से 5 लाख रुपए की अवैध शराब की जब्त, 5 शराब तस्करों बजी किया गिरफ्तार। थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि जिले म3 अवैध शराब के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार सुबह करीब 10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधर पर रतनपुर चौकी पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक ट्रक जिसमे कोटा स्टोन भरा हो उदयपुर की तरफ से आता हुआ नजर आया। जिसे रुकवाकर चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम पुखदास पुत्र हिरदास वैष्णव उम्र 33 साल निवासी हारावेरा जमावतान पुलिस थाना लूणी जिला जोधपुर होना बताया व अन्य साथी रमेश पुत्र भेरूलाल उम्र 26 साल निवासी सुरखण्ड पुलिस थाना भादसोडा जिला चितौड़गढ़ होना बताया। पुलिस ने ट्रक में क्या भरा हुआ पूछने पर घबराते हुए कोटा स्टोन गुजरात लेना बताया । जिस पर पुलिस ने मुखबिर के सूचना के आधार पर ट्रक की तलाशी के दौरान साईड में ट्रक का पतरा ऊंचा कर तो अंदर एक फिट का बॉक्स बना हो अंदर भारी मात्रा में अंगेजी शराब भरी हुई नजर आई। जिसे नीचे उतार कर गिनती की गई तो उसमें 50 -50 ब्लू व्हिस्की की खुली 119 बोतल,व्हाइट lace वोडका की 119 बोतलें,पव्वे के 10 कार्टन व 50,50 ब्लू व्हिस्की के पवेब के 30 कार्टन,किंगफिशर टिन बीयर के 70 कार्टनअवैध अंग्रेजी शराब अपने कब्जे में रख परिवहन करने से उक्त शराब व वाहन ट्रक मय कोटा स्टोन को जब्त कर दोनो अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार। इसी तरह बिछीवाड़ा पुलिस ने दूसरी कार्यवाही में पिकअप डीजे के नीचे बने विशेष बॉक्स से अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया। रतनपुर चौकी हैड कानि गोविंदलाल मय जाप्ता नाकाबन्दी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बोलेरो पिकअप डीजे साउण्ड उदयपुर की तरफ आती हुई नजर आयी। जिसे रुकवाकर चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम भगवान सहाय पुत्र गोपाललाल यादव उम्र 26 साल निवासी हर्दरामपुर पुलिस थाना गोविंदगढ़ जिला जयपुर ग्रामीण व साथी सुभाष चंद्र पुत्र गुलजारीलाल जाट उम्र 22 साल निवासी पीपेड़ा बालाजी नगर पुलिस थाना थोई जिला सीकर, जयपाल पुत्र रीछपाल सिंह जाट उम्र 26 साल निवासी लाम्बा की ढाणी जुगलपुरा पुलिस थाना थोई जिला सीकर होना बताया। पूछताछ के दौरान घबराते हुए डीजे को गुजरात ले जाना बताया। पुलिस ने डीजे की तलाशी के दौरान डीजे के नीचे साईड एक विशेष प्रकार का मॉडिफाई बना हुआ पाया गया। जिसकी तलाश लेने पर अंदर बजरी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई। जिसकी गिनती करने पर impect blue पव्वे के 20 कार्टन,रॉयल वोडका पव्वे के 16 कार्टन,रॉयल gin पव्वे के 7 कार्टन,रॉयल xxx rum का 1 कार्टन, white lace vodka पव्वे के कार्टन होकर कुल 48 कार्टन अवैध शराब का परिवहन करते हुए पाए गए। पुलिस ने मय शराब पिकअप डीजे व तीनो आरोपियों किया गिरफ्तार। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में बिछीवाड़ा थाना अधिकारी रिजवान खान ,रतनपुर चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल गोविंदललाल,कानि सन्दीप कुमार,जितेंद्र कुमार,राजेश कुमार,निवास ,चालक मुकेश कुमार मौजूद थे।