कैथरी में राष्ट्रीय लोक अदालत अभियान की पूर्व तैयारीयों का आयोजन किया गया
ग्राम पंचायत कैंथरी में आपसी सहमति से दो राजीनामों का हुआ निस्तारण
KTG समाचार नीरज महेश्वरी जिला प्रभारी
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.)
आज ग्राम पंचायत मुख्यालय कैंथरी पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर द्वारा लोक अदालत जागरूकता अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें।
आगामी 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत मैं अधिक से अधिक संख्या में न्यायालयों में लंबित मुकदमों में राजीनामा करने के फायदे बताकर प्रकरणों में राजीनामा करने के लिए आमजन को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर की सचिव श्रीमती सुनीता मीणा सिविल न्यायाधीश
एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नमोनारायण मीणा सैपऊ उपखंड अधिकारी ललित मीणा
तहसीलदार राकेश गिरी विकास अधिकारी अनूप मीणा
ने लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों में राजीनामा करने के फायदे बताए
एवं आमजन को अधिक से अधिक संख्या में राजीनामा योग्य मुकदमों में राजीनामा करने के लिए प्रेरित किया।
इस शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट नमो नारायण मीणा द्वारा दो प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच अजयकांत शर्मा
अधिवक्ता सुनील परमार प्रमोद परमार दीपक शर्मा रजौरा खुर्द विनोद कुमार शर्मा
न्यायिक कर्मचारी तथा ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।