कुँआ मे बिन मौसम बरसात
बारिश ने मौसम को बनाया खुश गवार
कुआं में बिन मौसम बरसात।
केटीजी समाचार राकेश कुमार कलाल डूंगरपुर राजस्थान।
चिकली उपखंड क्षेत्र के कुआं गांव और आसपास इलाकों में दोपहर 12:00 बजे बाद अचानक मौसम ने पलटा मारा और मौसम में नमी आई आसमान में बादल छाने लगे ओर बिजली की गड़गड़ाहट होने लगी हवा तेज चलने लगी और तेज हवाओं के साथ बारिश चालू हो गई इस गर्मी के मौसम में ठंडी ठंडी हवाएं चलने लगी और मौसम खुशगवार होने लगा और गर्मी से लोगों को राहत होने लगी ।
Rakesh Kumar kalal
