मेवाडा कलाल समाज ने  बांसवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन।

कलाल समाज

मेवाडा कलाल समाज ने  बांसवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन।

मेवाडा कलाल समाज ने  जमीन विवाद की निष्पक्ष जाँच के लिये बांसवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन।

 KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान। 

कुँआ--मेवाड़ा कलाल समाज जिला बाँसवाड़ा के जिलाध्यक्ष श्री सुन्दरलाल जी डडुका के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को श्री उद्धव जी पटेल सभापति महोदय की पैतृक जमीन  के रक्षार्थ श्री लाभचंद जी रैयाना पर जमीन मामले को लेकर अन्य समाज द्वारा लगाए गए आक्षेपो कि निष्पक्ष जांच करने एवं श्री मोहनलाल जी भीमसौर के घर हुई चोरी का पर्दाफाश करने व दोषियों पर कार्यवाही को लेकर मेवाड़ा कलाल समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा व इन दोनों ही मसलों पर जल्द संज्ञान लेकर जांच कर कार्यवाही की मांग समाज द्वारा वैधानिक रूप से रखी । इस दोरान सरक्षक पुनमचंद शेरगढ़, हरीश कलाल सेनावास, मोहनलाल आनंदपुरी, उपाध्यक्ष कमलेश गढ़ी, मणिलाल मसोटिया, हिम्मतलाल भगोरा, सचिव लोकेश अररथुना, ललित, दलिचन्द्,l लाभचन्द बांसवाड़ा, नानुलालजी, मोहांलालजी, धनपाल देवडा, लभचन्द रैयाणा, कचराजी,किशोर, दलिचन्दजी, वीरेंद्र, मुकेश, कल्पेश मोटागाव, मणिलालजी और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी,संरक्षक मंडल,न्याय पालिका सदस्य,समस्त सेंटरो के अध्यक्ष महोदय,सचिव महोदय,सेंटर कार्यकारिणी एवं युवा मंडल मौजूद रहे।