दौसा के लक्ष्मीकांत शर्मा का आरएएस-2018 रिजल्ट में विशेष कोटे में चतुर्थ स्थान

दौसा के लक्ष्मीकांत शर्मा का आरएएस-2018 रिजल्ट में विशेष कोटे में चतुर्थ स्थान
लक्ष्मीकांत शर्मा RAS -2018, रैंक 4

राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) की ओर से आयोजित आरएएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा -2018 के इंटरव्यू मंगलवार दोपहर पूरे हुए। इसके बाद देर रात को ही आयोग ने परिणाम भी घोषित कर दिया। दौसा जिले के लक्ष्मीकांत शर्मा ने आरएएस-2018 परीक्षा की अन्तिम सूची में विशेष कोटे में राजस्थान में चौथी रैंक प्राप्त की है। उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए पत्रकार दीपक शर्मा को बताया कि मेरा पूरा परिवार रात 9 बजे से मोबाईल लेकर बैठ गया था परिणाम देखने के लिए और रात 10:45 बजे रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया, जिसके बाद से फोन आने शुरू हो गए। परिणाम जारी होते ही उन्होंने सबसे पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और भगवान नृसिंहदेव के मंदिर जाकर प्रणाम किया। उन्होंने आगे बताया कि ये परिणाम उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है और आज जो रिजल्ट आया है ये मेरे माता-पिता और नृसिंह देव के आशीर्वाद से ही आया है। वर्तमान में लक्ष्मीकांत शर्मा सरकारी विद्यालय में कार्यरत हैं। विद्यालय में भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्टाफ की तरफ से उनका मालार्पण करके स्वागत और सम्मान किया गया।