कोरोना में अनाथ हुये बच्चों और विधवाओं के लिए राज्य सरकार सहायता राशि उपलब्ध करवायेगी: शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा

विधवा महिलाओं एवम बच्चों के सहायतार्थ कार्य

कोरोना में अनाथ हुये बच्चों और विधवाओं के लिए राज्य सरकार सहायता राशि उपलब्ध करवायेगी: शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा
शिक्षा मंत्री डोटासरा सभा को सम्बोधित करते हुये
कोरोना में अनाथ हुये बच्चों और विधवाओं के लिए राज्य सरकार सहायता राशि उपलब्ध करवायेगी: शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा

के टी जी समाचार, रामावतार यादव,ब्यूरो चीफ सीकर, राजस्थान


सीकर 14 जून। शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सीकर जिले में बनने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के लिए जिले के आमजन से लगातार बेहतरीन सहयोग प्राप्त हो रहा है, अब तक लगभग 1100 से अधकि लोगों के द्वारा प्लांट निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है।
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने बताया कि सोमवार को राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ द्वारा भी प्लांट के निर्माण के लिए सहयोग प्रदान करते हुए जिला प्रशासन को 18 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया एवं वहीं दूसरी ओर लक्ष्मणगढ़ सीएचसी के लिए सालासर बालाजी मंदिर पुजारी परिवार की ओर से जिला प्रशासन को 24 लाख 50 हजार रूपये की राशि की 3 एंबुलेंस प्रदान की गई। उन्होंने सेवारत चिकित्सक संघ एवं सालासर बालाजी मंदिर परिवार को राज्य सरकार एवं जिले की ओर से र्हादिक आभार व्यक्त किया। 
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने बताया कि विदेश में काम करने वाले एवं पढ़ाई करने वाले लोगों के वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा ऎसे लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही हैं। जिले को वैक्सीन प्राप्त होते ही इन लोगों के टीकाकरण के लिए अलग से शिविर का आयोजन कर टीकाकरण किया जायेगा।
शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि कोरोना के चलते कक्षाएं तो नहीं लग रही है लेकिन वर्तमान में विद्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ आ रहा है, स्माइल प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने की तैयारी कर रहे हैं एवं विभाग के अधिकारी क्षेत्र में जाकर विद्र्याथियों को पाठ्य पुस्तक आदि उपलब्ध करवाने की तैयारियों में लगे हुए हैं जिससे कि किसी भी प्रकार से विद्र्याथियों की पढ़ाई बाधित ना हो। 
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने बताया कि कोरोना में अनाथ हुये बच्चों और विधवाओं की मदद के लिए सरकार की तरफ से एक मुश्त सहायता राशि एक लाख रूपये उपलब्ध करवाई जायेगी साथ ही 1500 रुपए महीना पेंशन दी जाएगी। ये पेंशन सभी आयु की विधवाओं को दी जाएगी। इन विधवा महिला के अगर बच्चे है तो उनके लिए अलग से 1000 रुपए प्रतिमाह और स्कूल की किताबें और डे्रस खरीदने के लिए सालाना 2000 रुपए दिए जाएंगे साथ ही इन बच्चों को 18 साल की उम्र तक सरकार द्वारा हर महीने 2500 रुपए सहायता राशि दी जाएगी तथा 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद उन बच्चों को 5 लाख रुपए की र्आथिक सहायता एकमुश्त और दी जाएगी एवं 12वीं तक पढ़ाई आवासीय विद्यालय या छात्रावास के जरिए सरकार फ्री कराएगी।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि जिले के भामाशाओं, शिक्षण संस्थानों ने ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने में जो  सहयोग किया इस के लिए जिला प्रशासन सभी का आभार व्यक्त करता है।
बैठक में सीएमएचओं डॉ. अजय चोधरी ने कहा कि चिकित्सक मानवता की रक्षा के लिए सदैव अपना सहयोग देने के लिए तैयार है तथा चिकित्सक का जो दायित्व है वे उसका निर्वहन करेंगे।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा,  लक्ष्मणगढ़ एसडीएम डॉ. कुलराज मीणा, नेछवा प्रधान संतरा देवी, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदन सेवदा, लक्ष्मणगढ़ चेयरमैन मुस्तफा कुरेशी,  सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, सालासर धाम विकास समिति के मांगीलाल पुजारी, मनोज पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख चूरू, भंवर लाल पुजारी मौजूद रहें। 
---------------------------------