चिखली उपखंड क्षेत्र भचड़िया खास में आदिवासी दिवस मनाया गया।

विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।

चिखली उपखंड क्षेत्र भचड़िया खास में आदिवासी दिवस मनाया गया।

चिखली उपखंड क्षेत्र भचड़िया खास में विश्व  आदिवासी दिवस मनाया गया।

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान।

कुँआ-- चिखली उपखंड क्षेत्र के  भचड़िया खास मे   विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी भाइयों और बहनों ने भाग लिया।  बच्चों को अच्छा पढ़ाने और गलत संगत नशे और धूम्रपान से दूर रहने और प्रकृति को बचाने के बारे में चर्चा की गई और समाज में हमेशा एक दूसरे की मदद करने के बारे में भी बात हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि  खेमराज  डामोर पूर्व प्रिंसिपल, अध्यक्ष सरपंच देवेंद्र डामोर, एवं जिला परिषद सदस्य कांता डामोर,  उप सरपंच गीता देवी पगी,वार्ड पंच अमृतलाल डामोर, गौतम पारगी, मोहनलाल कटारा, मरती देवी डामोर, और दशरथ लाल, करमचंद पगी, बापू नाथा, सोमा भाई, कांति भाई, शत्रुघ्न ,वीरेंद्र, धर्मा भाई, जीवा भाई,कांतिलाल और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।