जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत नगर परिषद ने की कार्यवाही

जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत नगर परिषद ने की कार्यवाही

जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत नगर परिषद ने की कार्यवाही



एक दुकान को किया सीज,तीन दुकानों के काटे चालान
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान

डूंगरपुर - नगर परिषद क्षेत्र में कोविड-19 राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई  गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले दूकानदार के चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। शनिवार को शहरी क्षेत्र में नगरपरिषद द्वारा  सरकार की गाइड की पालना नहीं करने पर  3 व्यापारियों के चालान काट 1500 रुपए का जुर्माना वसूला गया,वही 1 दुकान को सीज किया गया। आयुक्त श्री नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि टीम परिषद द्वारा प्रतिदिन शहर में व्यापारियों को सोशल दुरी बनाये रख एवं सरकार की गाइड की पालना करने हेतु जागरूक कर पाबंद किया जा रहा है और शहर में प्रतिदन सरकार की गाइड लाइन की पालनार्थ कार्यवाही कर नियमो की पालना नहीं करने वालो से जुर्माना वसूला जा रहा है।  टीम परिषद द्वारा आमजन को जागरुक करने हेतु पैंपलेट और मास्क भी भी वितरित किए जा रहे है।  शनिवार को टीम परिषद ने 380 मास्क 530 पेंपलेट वितरण किया गया । कार्यवाही में टीम परिषद के,हरदिल अजीज, गीतेश पंड्या, और टीम परिषद के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।