सैपऊ छात्र संघ ने उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर व्याख्याताओं की मांग की
उपजिला कलेक्टर ने छात्र संघ को आश्वासन दिया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजकीय महाविद्यालय सैपऊ में छात्र छात्राओं ने उपजिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन के माध्यम से बताया गया ।
कि राजनिति विज्ञान समाज शास्त्र मनोविज्ञान अंग्रेजी के व्याख्याताओं की सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालय सैपऊ के लिए स्थाई व्याख्याताओंं को नियुक्त करें।
पीने के पानी की छात्र छात्राओं के बैठने की एवं विकास समिति की मीटिंग समय समय पर की जाए।
अध्यक्ष छात्र संघ राजकीय महाविद्यालय सैपऊ नीतेश कुमारी तुलसीदास गौरव अनिल कुमार शशि मनु शर्मा मंजू कुमारी
ज्योति डौली रीना सपना कुमारी अनुपम उमाभारती बीनेश खुशबू रविता शिवानी शर्मा सानिया अंजली मोनिका कृष्णा तनु पाराशर
गौरी परमार नेहा परमार रेनू राखी राधा नेहा अभिषेक पुष्पा वर्षा नीतू अंजली परमार रेखा नन्दनी शर्मा गीतिका माधुरी प्रियंका सुजाता सुमन पूजा रौनक आदि छात्र छात्रा रहे उपस्थित।