डूंगरसारण मे अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी अधिकार दिवस मनाया गया।
डूंगरसारण मे अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी अधिकार दिवस मनाया गया।
डूंगरसारण मे अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी अधिकार दिवस मनाया गया।
KTG समाचार सीनियर रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ चिखली डूंगरपुर राजस्थान।
कुँआ -- चिखली ब्लॉक के डूंगरसारण मे अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी अधिकार दिवस मनाया। आदिवासी के हक अधिकार आदिवासी की संस्कृतिक अपनी परंम्परा रुढी प्रथा भाषा बोली रहन सहन आदिवासीयो की जीवन-शैली खान पान ओर आदिवासी के हक अधिकार के बारे मे चर्चा की गई। आदिवासी के परम्परागत सांस्कृतिक के अनुसार बादाम के पत्तो मे नाश्ता किया गया ओर वृक्षा रोपण किया गया। इस दोरान रणछोडजी ताबियाड, रमेशजी डामोर, उपंसरपच रमणलालजी अंबाडा,शकरजी रोत , अनिल रोत गलाजी डामोर पुनमचनद डामोर परवत रोत ,मकन भाई गणपत जी पुर्व उपंसरपच डुगंरसारण जयसिंह शिशोट, रमेश रोत, प्रताप भाई ताबियाड , नानुराम ओर बड़ी संख्या मे बी टी पी के कार्यकर्ता ओर सभी आदिवासी समाजन की मौजूदगी मे विचार विमर्श कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।