बदमाशों ने दिनदहाड़े भिवाड़ी के हरीश बेकरी पर की अंधाधुंध फायरिंग
कारतूस के खाली खोल रोड पर पड़े मिले
बदमाशों ने दिनदहाड़े भिवाड़ी के हरीश बेकरी पर की अंधाधुंध फायरिंग
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर भिवाड़ी की भगतसिंह कॉलोनी स्थित हरीश बेकरी पर दिनदहाड़े सोमवार की दोपहर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी । फायरिंग कर बदमाश कार में सवार होकर भाग गए । बदम्माशो की संख्या 6 से 7 बताई जा रही है । दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से लोगों में अफरा तफरी मच गई । बेकरी में बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे । गनीमत यह रही कि घटना में सब बाल बाल बच गए । वही घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है । घटना की सूचना पर भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई । लोगों की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली । बताया यह भी जा रहा है कि रंगदारी को लेकर यह घटना हुई है । बदमाश हमले के दौरान पर्ची छोड़कर गए है । हालांकि अभी इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नही हुई है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है । जब बदमाशों ने फायरिंग की तो उस समय बेकरी में मौजूद लोग खाना खा रहे थे । गोलियों की आवाज सुनकर लोगों में अफरा तफरी मच गई । सब अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे । बदमाशों के जाने के बाद बेकरी में मौजूद लोग बाहर निकले । घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने लोगों से जानकारी जुटाई । वहीं पुलिस को बेकरी के बाहर ही रोड पर आधे दर्जन से अधिक कारतूस के खाली खोल मिले तो कुछ खोल वहां मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों को उठाकर दिए । बेकरी के अंदर भी कई खोल पुलिस को बरामद हुए । हरीश बेकरी के गार्ड भरत सिंह ने बताया कि जब बदमाश बेकरी पर आए तो वह मेन गेट पर ड्यूटी कर रहा था । तभी 6 से 7 बदमाश आए और बाहर से ही फायरिंग कर दी । इसके बाद बदमाश बेकरी में अंदर घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग गए । सब अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे । जिसे जहां जगह मिली वहां छुप गए । बदमाशों ने इस कदर अंधाधुंध फायरिंग की की दुकान में लगे सभी शीशे टूट गए काउंटरों में गोली के निशान बन गए वही काउंटरों पर लगे सभी कंप्यूटरों में भी गोली आर पार होकर निकल गई । बदमाश जाते वक्त दुकान में सारा सामान भी फैला कर चले गए ।