अवैध हथियार इटली निर्मित पिस्टल सहित गिरफ्तार किया
स्पेशल एक्ट अभियान के तहत कार्रवाई के दौरान मुखबिर से उक्त आरोपी की सूचना मिली शराब के ठेके के सामने से उक्त आरोपी को मय इटली निर्मित अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया
अवैध हथियार इटली निर्मित पिस्टल सहित गिरफ्तार किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
कोटकासिम अवैध हथियार के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर एक विदेशी निर्मित पिस्टल बरामद की है । थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत के अनुसार उनके नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी राजेश उर्फ राजू पुत्र खेमराम गुर्जर निवासी अलीपुर की ढाणी को मय अवैध हथियार इटली निर्मित पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है । एसपी के के निर्देश पर चलाए जा रहे लोकल एवं स्पेशल एक्ट अभियान के तहत कार्रवाई के दौरान मुखबिर से उक्त आरोपी की सूचना मिली थी । जिस पर पुलिस ने गांव तिंगावा शराब के ठेके के सामने से उक्त आरोपी को मय इटली निर्मित अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया ।