एक प्लाट को लेकर एक पक्ष के साथ आए दबंगों ने एक परिवार पर लाठी फर्सियों से हमला कर दिया

20-25 लोग आए और आते ही हमारे साथ महिलाओं के साथ मारपीट की उनके हाथ में लाठी फर्सी थी केस 15 साल से चल रहा है वह 400 वर्ग गज के हमारे प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं पुष्पेंद्र नीरज दारा सिंह झगड़ा करते हुए मिले उनके कब्जे से एक शिफ्ट गाड़ी बरामद की

एक प्लाट को लेकर एक पक्ष के साथ आए दबंगों ने एक परिवार पर लाठी फर्सियों से हमला कर दिया
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान
एक प्लाट को लेकर एक पक्ष के साथ आए दबंगों ने एक परिवार पर लाठी फर्सियों से हमला कर दिया
एक प्लाट को लेकर एक पक्ष के साथ आए दबंगों ने एक परिवार पर लाठी फर्सियों से हमला कर दिया

एक प्लाट को लेकर एक पक्ष के साथ आए दबंगों ने एक परिवार पर लाठी फर्सियों से हमला कर दिया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर राजस्थान शिवाजी पार्क पुलिस थाना अंतर्गत धोबी घट्टा के पास एक प्लाट को लेकर एक पक्ष के साथ आए दबंगों ने एक परिवार पर लाठी फर्सियों से हमला कर मारपीट कर दिया । जिसमें एक परिवार के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है पीड़ित महेश सैनी ने बताया कि आज सुबह 20-25 लोग आए और आते ही हमारे साथ और महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी उनके हाथ में लाठी फर्सी थी महिलाओं के साथ मारपीट की और व प्लॉट पर अतिक्रमण करना चाहते थे उन्होंने बताया कि इस संबंध में रामस्वरूप से केस चल रहा है और अभी तक उस पर कोई समझौता नहीं हुआ । यह केस 15 साल से चल रहा है वह 400 वर्ग गज के हमारे प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं उसने आरोप लगाया कि उन्होंने महिलाओं के साथ मारपीट की इस घटना में महिला सुशीला राजेश पूरण गणेश सहित कई जने गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अलवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इधर शिवाजी पार्क पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक मुंशी राम ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो वहां पर पुष्पेंद्र नीरज दारा सिंह झगड़ा करते हुए मिले जिन्हें थाने पर ले आए और उनके कब्जे से एक शिफ्ट गाड़ी बरामद की है । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।