उप निरीक्षक अजय शर्मा ने बिहार की घोड़ा सन गैंग के छह सदस्यों को धर दबोचा
घोड़ा सन गैंग के 12 सदस्य पुलिस की गिरफ्त से चल रहे फरार
उप निरीक्षक अजय शर्मा ने बिहार की घोड़ा सन गैंग के छह सदस्यों को धर दबोचा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
कोतवाली थाना पुलिस ने 2 वर्ष पूर्व पुलिस कंट्रोल रूम के समीप एक मोबाइल की दुकान से हुई चोरी के मामले में प्रोडक्शन वारंट के तहत घोड़ा सन गैंग के एक युवक को गिरफ्तार किया थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019 में पुलिस कंट्रोल रूम के समीप स्थित जी एल एस सेल्स कारपोरेशन मोबाइल की दुकान में चोरी हुई थी जिसमें सो मोबाइल पेनड्राइव वह मेमोरी कार्ड चोरी हुए थे इस संबंध में परिवादी काला कुआं निवासी रोहित अग्रवाल ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था इस मामले में पुलिस ने बिहार की घोड़ा सन गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि इस मामले में 12 अन्य मुजरिम फरार चल रहे थे इसी क्रम में बिहार के घोडा सन निवासी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन को शहर कोतवाली दोसा पुलिस में किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया था जिसकी सूचना लगने पर न्यायालय आदेश प्राप्त कर प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है।