बीवीजी के सहायक प्रबंधक को 75 हजार की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा ने शिकायत का सत्यापन किया
बीवीजी के सहायक प्रबंधक को 75 हजार की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
जयपुर भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर शहर प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा नगर निगम जयपुर की कचरा डिपो से रिसाइक्लिंग के लिए कचरे से कांच की बोतल, प्लास्टिक आदि कचरा इकट्ठा किया जाता हैं। इस कचरे को इकट्ठा करने की अनुमति देने के लिए और नगर निगम अधिकारियों की तरफ से कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने देने की एवज में बीवीजी कंपनी का अधिकारी राहुल सहायक प्रबंधक द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा हैं। इस पर एसीबी जयपुर शहर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी सहायक प्रबंधक बीवीजी कंपनी के द्वारा 25 रुपए हजार रिश्वत प्राप्त की गई। जिस पर मंगलवार को उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्रवाई करते हुए राहुल बोडके सहायक प्रबंधक बीवीजी कंपनी, नगर निगम जयपुर को परिवादी से 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। उधर एसीबी की एक टीम आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही