डीएम व सीडीओ द्वारा निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल अमारी, निर्माणाधीन तालाब व निर्मित कड़क नाथ हैचरी शेड सकरसी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर-12 जुलाई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा विकास खण्ड भदैयॉ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमारी में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गोवंश आश्रय स्थल पर 33 गोवंश संरक्षित पाये गये। कार्य स्थल पर निर्माणाधीन भूषा शेड एवं गोवंश शेड को जल्द ही पूर्ण कराने के साथ-साथ गोवंश आश्रय स्थल पर वृक्षारोपण कराने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित दिये गये।
तत्पश्चात डीएम व सीडीओ ने विकास खण्ड भदैयॉ अन्तर्गत ग्राम पंचायत सकरसी में निर्माणाधीन तालाब (पहलवान तारा तालाब खुदाई कार्य) का भी निरीक्षण किया, जिसकी लागत मु0 15.68 लाख रू0 है, जिसके सापेक्ष अब तक मु0 3.70 लाख रू0 व्यय किया गया है। निरीक्षण के समय मौके पर 30 श्रमिकों का मस्टर रोल जारी किया गया है। कार्य स्थल पर श्रमिकों के जॉब कार्ड का अवलोकन जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया और सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि तालाब निर्माण का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिये जायें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सकरसी में निर्मित कड़क नाथ हैचरी शेड का निरीक्षण कर अवलोकन किया गया, जो काजल प्रेरणा महिला उत्पादक समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी भदैयॉ, सहायक विकास अधिकारी (पं0), अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), ग्राम पंचायत सचिव अमारी एवं तकनीकी सहायक अमारी आदि उपस्थित रहे।