कृषि उपज मंडी में खाद के कट्टे को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
एसडीओ साहब ने बताया कि खाद बीज के कट्टे की कालाबाजारी बहुत जोरों पर चल रही है
कृषि उपज मंडी में खाद के कट्टे को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ कृषि उपज मंडी में खाद के कट्टे को लेकर ग्रामीणों ने किया। हंगामा खाद विभाग के जीएम कैलाश चंद मीणा ने बताया कि गैर जमाबंदी के नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों को खाद का कट्टा एसडीओ केशव कुमार मीणा राजगढ़ के आदेश है। सर्किल एप की टीम नीरज माहेश्वरी ने बात की तो एसडीओ साहब ने बताया कि खाद बीज के कट्टे की कालाबाजारी बहुत जोरों पर चल रही है। इसलिए जमाबंदी लेकर ही खाद बीज का कट्टा दिया जाएगा। ग्रामीणों का यह कहना है कि पहले आधार कार्ड से कट्टा दिया था। अब लोग कोई 10 किलोमीटर से आ रहा है। कोई 15 किलोमीटर से आ रहा है जमाबंदी लेकर कहां से आए ग्रामीण इसलिए परेशान है। खाद विभाग के कर्मचारी हल्का पटवारी प्रमोद शर्मा जी एम कैलाश चंद मीणा आदि मौजूद रहे।