पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज करने का प्रयास।

पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज करने का प्रयास।

27 अप्रैल को प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर लोनी थाने में एफआईआर करने की सूचना दी गई है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोक गायिका आबंडेकर नगर निवासी नेहा सिंह राठौर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट करने का आरोप लगा है। इस मामले में रविवार को लोनी विधानसभा विधायक जिला गाजियाबाद   नंदकिशोर गुर्जर द्वारा नेहा के खिलाफ कोतवाली लोनी थाने में केस दर्ज कराया है।

 शिकायतकर्ता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि नेहा सिंह ने आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध अपराधकारित करने के लिए उकसाने का काम किया है इतना ही नहीं और दो समुदाय के विरुद्ध आपसी सौहार्द बिगाड़ने और शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए देशविरोधी बातें कर रही हैं।

शिकायतकर्ता नेहा सिंह राठौर के सभी देश विरोधी बयान पाकिस्तान की मीडिया में भारत के खिलाफ प्रयोग किए जा रहे हैं ऐसा आरोप लगाया गया है। संकट की ऐसी स्थिति में नेहा सिंह राठौर के लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी के कारण देश के कवि समाज के साथ-साथ पूरे भारत देश के मान और सम्मान का हनन हो रहा है। और  पुलिस जल्द ही नेहा सिंह राठौर को नोटिस देकर पूछताछ की जाएगी।