कलेक्टर ने किया आगनवाड़ी केन्द्र करौटी का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया आगनवाड़ी केन्द्र करौटी का औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने किया आगनवाड़ी केन्द्र करौटी का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया आगनवाड़ी केन्द्र करौटी का औचक निरीक्षण

धात्री ,गर्भवती महिलाओ की जानकारी संधारण में लापरवाही बरतने पर आगनवाड़ी कार्यकर्ता पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली 16 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री गौरव बैनल के द्वारा आगनवाड़ी केन्द्र करौटी का औचक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने आगनवाड़ी केन्द्र पहुचकर आगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चो की उपस्थित सहित गर्भवाती धात्री महिलाओ की जानकारी संधारण पंजी का अवलोकन किया। पंजी में बच्चो के प्रोफाईल अपडेशन सहित गर्भवती धात्री महिलाओ की जानकारी नियमानुसार संधारण नही करने पर एवं समय पर बच्चो को नास्ता भोजन उपलंब्ध नही होने के साथ साथ बच्चो की उपस्थिति कम मिलने पर संबंधित आगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता एवं सहायिका के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया। 

    साथ ही नाराजगी व्यक्त करते हुयें निर्देश दिए कि भोजन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि आगनवाड़ी केन्द्रो में बच्चो को खेलने के लिए खिलौने उपलंब्ध कराने के साथ ही उन्हे अलग अलग शारिरिक एवं मानसिक गतिविधियो के माध्यम से बच्चो का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित करे। तथा समय पर धात्री एवं गर्भवाती महिलाओ को पोषण आहार, स्वास्थ्य जॉच कराया जाकर पोर्टल पर दर्ज करे। उन्होने कहा कि जिले के सभी ब्लाको में प्रशिक्षण आयोजन की तिथि निर्धारित कर पालन प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करे।  साथ ही इस आशय के भी निर्देश दिए कि एनेमिया से पिड़ित गर्भवती एवं धात्री महिलाओ का चिन्हांकन कर उनका  नियमित परीक्षण किया जाये एवं  हिमोग्लोबिन बड़ाने के लिए दी जाने वाली दवाईया उपलंब्ध करायें।

  कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि  सामूहिक रूप से एएनएम, आशा एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता का प्रशिक्षण ब्लाक स्तरीय आयोजित कर उनमें संवेदनशीलता बढ़ाए तथा क्षमता निर्माण कर उन्हे अपने दायित्व के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित करे। वही सतत रूप से संबंधित क्षेत्रो की सुपरवाईजर अपने क्षेत्रो का भ्रमण भी करे।