सिंगरौली में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंसी बस की बड़ी लापरवाही

सिंगरौली में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंसी बस की बड़ी लापरवाही

सिंगरौली में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंसी बस की बड़ी लापरवाही

केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली के बैढ़न स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंसी में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। कॉलेज के लिए आ रही बस पर कॉलेज मोड़ के पास 240 वोल्टेज का तार गिर गया, जिसमें 100 से अधिक छात्र मौजूद थे। गनीमत यह रही कि जिस वक्त तार गिरा, उस वक्त विद्युत की सप्लाई बंद थी, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

लापरवाही का आरोप

लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही है या फिर कॉलेज प्रबंधन की। विद्युत सप्लाई के लिए तारों का जाल बिछाया गया है, जो विभाग की बड़ी लापरवाही हो सकती है। वहीं, कॉलेज प्रबंधन को भी छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

कॉलेज प्रबंधन की जिम्मेदारी

कॉलेज प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वह छात्रों के आने-जाने के मार्ग में आने वाले अवरोधों को दूर करे। लेकिन लगता है कि जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं। अगर किसी दिन अनहोनी हो गई, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

विद्यार्थियों की सुरक्षा

विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रबंधन और विद्युत विभाग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। तारों को ठीक करना और सुरक्षा उपायों को अपनाना आवश्यक है। कॉलेज प्रशासन को चाहिए कि वह छात्रों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए और लापरवाही को दूर करे ।