माड़ा पुलिस ने पकड़ी कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप

माड़ा पुलिस ने पकड़ी कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप
दो आरोपी गिरफ्तार, 170 शीशियां और बाइक जप्त
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली। माड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 170 कोडीनयुक्त कफ सिरप की शीशियां और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है। जब्त सामान की कुल कीमत करीब ₹86,550 आंकी गई है।पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन व एसडीओपी गौरव पांडेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा की टीम ने यह सफलता हासिल की।
ऐसे हुआ खुलासा
9 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति माड़ा से सुलियारी की ओर काले रंग की मोटरसाइकिल से अवैध कफ सिरप ले जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक (क्रमांक एमपी66 जेडसी7568) को रोका और तलाशी में झोले से 170 शीशियां बरामद हुईं। आरोपियों की पहचान सुरेश कुमार गुप्ता (32) निवासी मिर्जापुर व हाल माड़ा और राजेश गुप्ता (25) निवासी परसौना थाना वैढन के रूप में हुई।दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इनका रहा सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा के साथ सउनि अवधेश पटेल, प्रआर बालेंद्र कुमार बिंद, रामसुख यादव, कृष्णदेव कुशवाहा, पतिराज सिंह, अनिल गर्ग, आविद कुरैशी, सुन्दर कास्दे, राजकुमार सिंह और अखिल साहू की सराहनीय भूमिका रही।