साधु संतों की तपोभूमि पर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान मात्र से संतान सुख प्रदान करते हैं महादेव
साधु संतों की तपोभूमि पर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान मात्र से संतान सुख प्रदान करते हैं महादेव
साधु संतों की तपोभूमि पर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान मात्र से संतान सुख प्रदान करते हैं महादेव
Ktg समाचार म.प्र. पंडित राघव नगर
उज्जैन जिले में तराना तहसील के समीप महादेव खोरा ग्राम में मनोहर विद्या विकास पीठ महादेव मंदिर जोकि अति प्राचीन माना जाता है महादेव मंदिर में एक साथ दो शिवलिंग स्थापित हैं समय भी गंगा नामक एक कुंड है जहां अमावस्या को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर महादेव के दर्शन से महादेव संतान सुख का वरदान प्रदान करते हैं
बाबा महादेव के वन में कई साधु संतों ने तपस्या की है उनके तपोबल से महादेव माता पार्वती के कई चमत्कार दिखाई भी देते हैं
पुरातन काल में बने महादेव मंदिर क्षेत्र में प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है जहां हजारों श्रद्धालु दर्शन को आते हैं बताया जाता है कि अमावस्या को नॉन हेतु लाखों श्रद्धालु आते हैं
प्राचीन महादेव मंदिर महादेव मंदिर जोकि कलेक्टर के अधीन माना जाता है आज दिन तक किसी भी सरकारी अधिकारी का दौरा तक नहीं हुआ जहां समस्याओं का अपार लगा हुआ है बिजली से लेकर सुरक्षा व्यवस्था स्वच्छता व्यवस्था एवं विकास के नाम पर शासन प्रशासन शून्य के समान है