मीडिया व कांग्रेस के दबाव में विधायक पुत्र के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ, कार्यवाही पर अभी भी संशय: अजय सिंह

मीडिया व कांग्रेस के दबाव में विधायक पुत्र के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ, कार्यवाही पर अभी भी संशय: अजय सिंह

मीडिया व कांग्रेस के दबाव में विधायक पुत्र के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ, कार्यवाही पर अभी भी संशय: अजय सिंह
मीडिया व कांग्रेस के दबाव में विधायक पुत्र के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ, कार्यवाही पर अभी भी संशय: अजय सिंह

मीडिया व कांग्रेस के दबाव में विधायक पुत्र के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ, कार्यवाही पर अभी भी संशय: अजय सिंह

कहा-दिल्ली के नेताओं का विंध्य में हस्तक्षेप के बाद बिगड़ रहा विंध्य का माहौल

KTG समाचार सिंगरौली राजेश वर्मा-

वैढ़न,सिंगरौली।  विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा आदिवासी सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह सिंगरौली पहुंचे कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बीते दिनों हुए गोलीकांड को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया। पत्रकारों से रूबरू होते हुए कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि सिंगरौली जिले के पत्रकारों व कांग्रेस पार्टी के दबाव के चलते विधायक पुत्र के ऊपर मामला दर्ज हुआ अन्यथा इस तरह की घटनाएं जिले में दबा दी जाती रही हैं। उन्होने इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई को लेकर इसका श्रेय कांग्रेस पार्टी सहित मीडिया जगत से जुड़े लोगों को दिया। कांग्रेस नेता अजय सिंह ने अपनी बातों को रखते हुए आगे कहा कि इस पूरे मामले पर भले ही प्रशासनिक अमला दबाव के कारण गोली कांड के अभियुक्त पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है परंतु अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर अभी भी शंका है। श्री सिंह ने कहा कि विधायक पुत्र के द्वारा किए गए कांड का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व में भी विधायक पुत्र के द्वारा गोली चलाई जा चुकी है इसके साथ ही जंगल विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट करना एवं अस्पताल में नर्स के साथ में अभद्रता करने जैसी कई घटनाओं को विधायक पुत्र के द्वारा अंजाम दिया गया परंतु उक्त सभी मामलों में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई न होने से संबंधित अभियुक्त के मंसूबे बढ़ते चले गए जिसका नतीजा आज गोलीकांड के रूप में सभी के सामने है। 

गोलीकाण्ड के आरोपी पुत्र को भाजपा विधायक दे रहे हैं संरक्षण

आदिवासी युवक के ऊपर गोली चलाने के अलावा भी अन्य कई मामलों में विधायक पुत्र के ऊपर अन्य कई मामले पंजीबद्ध हो चुके हैं । उक्त सभी मामलों में किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है हमेशा से ही सिंगरौली विधानसभा के भाजपा विधायक के द्वारा अपने पुत्र को संरक्षण दिया गया उक्त आरोप कांग्रेस नेता अजय सिंह ने भाजपा विधायक पर लगाया है । कांग्रेस नेता अजय सिंह ने अपनी बात रखते हुए भाजपा विधायक पर आरोप लगाया गया है कि यदि संबंधित मामले में विधायक का संरक्षण प्राप्त नहीं है तो ऐसे में सीसीटीवी फुटेज निकलवाए जाए उसकी जांच हो कि अभियुक्त के द्वारा गोली कांड की घटना को अंजाम देने के बाद वह घर गया है कि नहीं इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज हम राज उगल सकते हैं भले ही भाजपा विधायक इस पूरे मामले से अपनी करनी काट रहे हैं यह सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से स्पष्ट हो जाएगा । हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब भाजपा विधायक पर अपने पुत्र पर सरपरस्ती के कोई पहले भी आरोप लग चुके हैं। 

शिवराज सरकार में चल रहा दो तरह का कानून

शिवराज सिंह चौहान के ऊपर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा है कि प्रदेश में दो तरह की कानून व्यवस्था में संचालित की जा रही हैं एक कानून जो कि आम आदमी के लिए है वह दूसरा कानून भाजपा नेताओं के लिए है कानून में भले ही समानता देखने को मिलती है परंतु इसकी परिभाषा सरकार के द्वारा परिवर्तित कर दी गई। सत्ता पक्ष पर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के नेताओं को अहंकार हो गया है हर तरफ भाजपा नेताओं की दबंगई चल रही है अहंकार में दुबे नेता लगातार माहौल खराब कर रहे हैं। वही सीधी जिले में हुए मूत्र कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने अपनी बातों को रखते हुए स्पष्ट किया कि हम धरने पर अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर बैठे थे हम कभी भी किसी का घर गिरने के पक्ष में नहीं है किसी ने भी जो कृति किया है संविधान के प्रावधानों के अनुसार उसे पर कार्रवाई की जाए। पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद बुलडोजर चालू ही नहीं होगा इस प्रथा को हम पूरी तरह से समाप्त कर देंगे।

सिंगरौली के डीएमएफ  की राशि को दूसरे जिलों में खर्च करना सर्वथा अनुचित

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के खजाने को भरने वाला यह सिंगरौली जिला आज प्रदूषण की जड़ में समा चुका है। वहीं जिले में जिले को मिलने वाली सीएसआर एवं डिस्टिक माइनिंग फंड की राशि को अन्य जिलों में ले जाकर उपयोग करना बिल्कुल भी उचित नहीं है । जिले का पैसा पन्ना सीहोर जैसे इलाकों में प्रयोग किया जा रहा है जबकि इसका प्रयोग सिंगरौली जिले सहित संभाग तक ही सीमित होना चाहिए था। पत्रकार वार्ता के दौरान शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह चन्देल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, पूर्व सांसद मानिक सिंह, अमित द्विवेदी, मनोज दुबे, प्रवीण सिंह चौहान, ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू सहित तमाम कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकार्त मौजूद रहे।