"शिव की नगरी" शिवपुरी हुई जलमग्न। देर रात से भारी बारिश जारी।
देर रात से तेज बारिश जारी। नदी-नाले उफान पर, आवागमन हुआ बाधित।
आदर्श दीक्षित KTG समाचार जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश।
शिवपुरी/ आज शिव की नगरी शिवपुरी हुई जलमग्न, सावन के दूसरे सोमवार को देर रात से हो रही बारिश और सुबह के वक्त झमाझम बारिश से शिवपुरी जलमग्न। देखिए कैसे नाले एवं कालोनियों में भरा पानी। लोगों ने लिए बारिश का आनंद, वहीं दूसरी ओर लोगों के घरों में भी पानी भरता हुआ नजर आया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वही घरों में पानी के भर जाने से घर के सामान पानी में तैरते हुए नजर आये।
वीडियो में आपको दिखा रहे हैं हाथी खाना स्थित नाले एवं कॉलोनी का दृश्य जो जलमग्न हो गई। वहीं महल की बाउंड्री भी तेज बारिश के चलते हुए टूट गई। जिससे नाले एवं कालोनियों का पानी समय रहते निकल गया और महल में पहुंच गया। प्रशासन ने शिवपुरी जिले को हाईअलर्ट कर दिया है कोई भी पानी वाली जगह ना जाये। भदैयाकुंड, पवा, भूरा खो, सिंध, सुलतानगढ़ वाटरफॉल, एवं इत्यादि जगह जाने से प्रशासन ने लगाई रोक। शहर में हर तरफ पुलिसकर्मी मौजूद रहें ताकि पानी के तेज बहाव के पास जाने से जनता को रोक सकें। फोटो और वीडियो बनाने के उत्साह में चले जाते हैं बहाव के पास और हो जाता है हादसा।
इसलिए प्रशासन और KTG समाचार समस्त जिलेवासियों से अपील कर रहा है कि आप सभी लोग घरों में रहें एवं पानी वाली जगह ना जाये।