मध्यदेशीय अग्रवाल समाज का कोरोना वैक्सीनेशन शिविर 02 जून को

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में होंगें स्पॉट पर ही रजिस्ट्रेसन

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज का कोरोना वैक्सीनेशन शिविर 02 जून को
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज का कोरोना वैक्सीनेशन शिविर 02 जून

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज का कोरोना वैक्सीनेशन शिविर 02 जून को

 


 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में होंगें स्पॉट पर ही रजिस्ट्रेशन, 500 कोरोना वेक्सनीनेशन के लक्ष्य के साथ लगेगा कोरोना टीका

शिवपुरी-कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शहर में अनेकों स्थानों पर  कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल के द्वारा समाजजनों एवं अन्य आमजनों का कोरोना से बचाव हो इस उद्देश्य को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के तत्वाधान में आज 02 जून को स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयेाजन किया जा रहा है। इस शिविर में आने वाले समस्त लोगों का मौके पर ही मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में समाज के होनहार युवकों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के मौजूद कर्मचारियों के द्वारा स्पॉट पर ही पंजीयन किए जाऐंगें और तत्काल वहीं स्वास्थ्य विभाग की मौजूद एएनएम के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक लोग शामिल हों इसे लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, महिला सहमंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल व प्रचार मंत्री विकास गोयल आदि ने समाजजनों व आमजनों से अपील की है कि वह प्रात: 9 बजे से मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में पहुंचकर अपना पंजीयन कराऐं और पंजीयन के पश्चात कोरोना का टीका भी मौके पर ही लगवाऐं ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना के इस संक्रमण से अपना बचाव कर सकें। इस दौरान मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा 500 कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। बताना होगा कि मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल की ओर से कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से कोरोना काल में जिला अस्पताल में आवश्यक एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी प्रदान किया गया है। इसी क्रम में अब आमजन का कोरोना संक्रमण से बचाव हो इसे लेकर कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है ताकि कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से समाजजन और आमजन अपना बचाव कर सकें।