खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के नीलगर चौराहे से आ रही है

महिला अंतिम जैन की शिकायत पर उसके पति सौरभ जैन, ससुर पदम जैन, सास आशा जैन और नंद सुरभि जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी

खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के नीलगर चौराहे से आ रही है
दहेज प्रथा का फोटो

रितिक गर्ग KTG समाचार जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश। 

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के नीलगर चौराहे से आ रही है महिला अंतिम जैन की शिकायत पर उसके पति सौरभ जैन, ससुर पदम जैन, सास आशा जैन और नंद सुरभि जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी, आरोपी द्वारा अंतिम जैन से 05 लाख रुपये की मांग की जा रही 05 लाख रुपये ना देने पर आरोपियों द्वारा अंतिम जैन को घर से निकाल दिया गया। 

जानकारी के अनुसार अंतिम जैन पुत्री अशोक जैन निवासी नीलगर चौराहा का विवाह सौरभ जैन निवासी खालसा कालोनी अशोकनगर के साथ हुआ था। विवाह के समय अशोक जैन ने अपनी पुत्री अंतिम जैन के विवाह में दान दहेज़ देकर घर से को विदा किया गया था। विवाह के कुछ समय तक तो आरोपी सौरभ जैन, और उसके परिवार के लोगों ने बहू को ठीक ढंग से रखा गया। और फिर कुछ समय बाद ही आरोपी सौरभ जैन, पिता पदम जैन, माँ आशा जैन और बहन सुरभि जैन ने अंतिम जैन के साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया। आरोपियों द्वारा लगातार 05 लाख रुपयों की मांग कर रहे थे। जिसे अंतिम जैन ने 05 लाख रुपये देने से मनाकर दिया तो आरोपियों द्वारा उसकी मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया और कह दिया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक वह घर में रहने नहीं देगें। आरोपियों द्वारा घर से निकाल दिये जाने पर पीड़िता अपने पिता के घर नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी आकर रहने लगी। पीड़िता के पिता अशोक जैन ने आरोपियों से सुलह के काफी प्रयास किये। लेकिन आरोपियों द्वारा बिना मांग पूरी ना होने पर अंतिम जैन को अपनाने से मना कर दिया गया। जब बातचीत के सभी रास्ते बंद हो गए तो पीड़िता अंतिम जैन ने देहात थाने जाकर पति सहित सास, ससुर, और नंद पर दहेज़ एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया।