बच्चों के खरीद-फरोख्त के मामले में बड़े मामले का हुआ खुलासा

बच्चों के खरीद-फरोख्त के मामले में बड़े मामले का हुआ खुलासा भगवती मानव कल्याण समिति के केंद्रीय महासचिव सौरव द्विवेदी के निर्देश पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर में बेच दिए गए सिंगरौली के बच्चे को सकुशल कराया आजाद

केटीजी समाचार एमपी जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ लक्ष्मण चतुर्वेदी के साथ सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट

म.प्र.भोपाल(सिंगरौली-चितरंगी) :- 


मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की तहसील चितरंगी से एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है जिसमें एक बच्चे को तस्करी कर मुजफ्फर नगर में बेचना सामने आया है बताया गया कि चितरंगी के बच्चे शिवपाल जो कक्षा 9वी का छात्र है उसे पास के ही गांव के एक रामपाल अररिया ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया उसके साथ और भी बच्चों को अपने साथ ले जाकर मुजफ्फरपुर नगर में बेच दिया जहां पर उन बच्चों के साथ  शोषण किया गया और उन्हें दिन रात काम करवाया गया उन्हें खाने पीने को नहीं दिया गया किसी तरह बच्चा शिव पाल वहां से भाग कर पुलिस स्टेशन पहुंचा जहां पर भी उसकी कोई मदद नहीं की गई करीब 8 माह बाद जब उसने किसी तरह अपने परिवार जनों को सूचना दी तब उनके परिवारजनों ने परम पूज्य गुरुवर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के आशीर्वाद से और भगवती मानव कल्याण संगठन हरियाणा के कार्यकर्ताओं की मदद से उस बच्चे को छुड़वाया गया और पंचज्योति सिद्ध क्षेत्र धाम आश्रम लाया गया और परिजनों के सुपुर्द किया गया इस पूरे मामले पर केंद्रीय महासचिव सौरव द्विवेदी ने कहा है कि शासन प्रशासन की अनेक योजनाएं संचालित है जो बाल श्रम और बाल तस्करी को रोकने के लिए बनी हुई है लेकिन देखने में आ रहा है कि वर्तमान में देश प्रदेश में ऐसी घटनाएं आम हैं तो मैं सभी सरकारों को सभी आला अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र के कलेक्टर एसपी आदि सभी को आगाह करना चाहता हूं कि शीघ्र अति शीघ्र ही अपराधी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा भगवती मानव कल्याण संगठन के सभी कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे*!!