रिलायंस चौराहे पर गर्भवती गाय को बाइक ने मारी टक्कर

रिलायंस चौराहे पर गर्भवती गाय को बाइक ने मारी टक्कर
नशे में धुत बाइक सवार भीड़ के हत्थे चढ़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली। जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र के रिलायंस चौराहे पर रविवार रात लगभग 10:30 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पर बैठी गर्भवती गाय को जोरदार टक्कर मार दी।
स्थानीय निवासी राजेश कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि गाय के मुंह से काफी खून निकलने लगा। गाय गर्भवती थी और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक नशे में था और पूछताछ के दौरान अपनी अलग-अलग पहचान बता रहा था।सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। वहीं पशु चिकित्सालय की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल गाय को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया।बैढ़न थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर पशुओं के बैठे रहने से इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।