सिंगरौली में कई जगहों पर ईओडब्ल्यू-जीएसटी की एक साथ छापेमारी, खंगाले जा रहे हैं रिकार्ड

सिंगरौली में कई जगहों पर ईओडब्ल्यू-जीएसटी की एक साथ छापेमारी, खंगाले जा रहे हैं रिकार्ड
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश
सिंगरौली- मंगलवार जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) और जीएसटी रीवा की टीमों ने मिलकर कई जगह में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक और जीएसटी की शिकायतों के बाद की गई है। टीम ने जिले के कॉलेज मोड़, समेत कई जगहों पर कोल ट्रांसपोर्टर्स और फर्मों के दफ्तरों पर दबिश दी। जानकारी के मुताबिक, कई संचालक तो छापा पड़ते ही अपने ऑफिस छोड़कर भाग निकले। इससे पूरे जिले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। इस बड़ी कार्रवाई की अगुवाई रीवा ईओडब्ल्यू एसपी खुद मौके पर मौजूद रहकर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एके टेक्स एण्ड एसोसिएट के संचालक अनिल कुमार शाह की फर्म पर छापा मारा गया है।
छापेमारी की यह कार्रवाई जारी है, और सूत्रों की मानें तो और भी कई खुलासे हो सकते हैं। अधिकारियों ने इस पूरे ऑपरेशन को गोपनीय रखा था ताकि किसी को पहले से भनक न लगे। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन जिले में यह चर्चा जोरों पर है कि कई बड़ी फर्में इस जांच के घेरे में आ सकती हैं।