सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट के तत्वाधान में तीन सैकड़ा युवाओं ने कराया वैक्सीनेशन
तीन सैकड़ा युवाओं ने कराया वैक्सीनेशन
कै. राजमाता विजया राजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट के तत्वाधान में तीन सैकड़ा युवाओं ने कराया वैक्सीनेशन।
शिवपुरी /MP
आज स्थानीय होटल रामराजा विवाह घर, एकता हायर सेकेंडरी स्कूल कमलागंज ।सीपी नेट कॉलेज ,में कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट की चेयरमैन श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी के निर्देशन में आज वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमें शहर के 3 सैकड़ा युवाओं ने पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया जिसमें युवाओं को वैक्सीनेशन के पश्चात चाय - पानी की व्यवस्था भी की गई जिसमें मुख्यरूप पूर्व मंडल अध्यक्ष भानु दुबे जी भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी,मण्डल अध्यक्ष के पी परमार, अजीत ठाकुर संदीप भार्गव निर्देश गोयल अभिषेक गुप्ता (गुप्ता टाइल्स) मंगल सिंगर पवन अग्रवाल शिवम दुबे प्रशांत राठोर आकाश गोयल वरुण उपाध्याय राघव पांडे अनिल सर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।