नगर निगम आयुक्त ने किया निगम के विभिन्न वार्डो का भ्रमण

नगर निगम आयुक्त ने किया निगम के विभिन्न वार्डो का भ्रमण
कचरा संग्रहण करने वाले वाहन समय पर कालोनियो में पहुचे इसकी लगातार मानीटरिंग हो -सविता प्रधान
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली-नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के द्वारा आज निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर वार्डो के मूलभूत सुविधाओ के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई। आयुक्त श्रीमती प्रधान ने निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 31 वार्ड क्रमांक 32 वार्ड क्रमांक 33 तथा 36 का भ्रमण कर वार्डो में संचालित निर्माण कार्यो सहित वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन किया गया।
भ्रमण के दौरान निगमायुक्त के द्वारा वार्ड क्रमांक 36 तेलगवा में सड़क निर्माण कराने के निर्देश दिए गए साथ ही वार्ड में ही चल रहे छठ घाट के रेस्टोरेशन कार्य का अवलोकन कर संबंधित सहायक यंत्री को उक्त कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। निगमायुक्त ने वार्ड के प्रकाश व्यवस्था की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि खराब स्ट्रीट लाईटो को तत्काल बदलने की कार्यवाही करे साथ ही जिन गलियो ,कालोनियो में स्ट्रीट लाईट लगाने की आवश्यकता है वहा पर समुचित प्रकाश व्यवस्था उपलंब्ध कराये। निगमायुक्त ने वार्ड के साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद संबंधित अधिकारी को वार्ड वार्ड में बेहतर सफाई व्यवस्था का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया। निगमायुक्त श्रीमती प्रधान ने वार्ड क्रमांक 32 में स्थिति उद्यान में किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। तथा वार्ड के नाले नालियो की सफाई कराने के पश्चात उनमें किटनाशक दवाओ का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए। तत्पश्चात निगमायुक्त के द्वारा 33 का भ्रमण कर वार्ड में स्थित उद्यायन में सुधार कार्य कराने का निर्देश दिया गया। उन्होने वार्ड के क्षतिग्रस्त सड़को अवलोकन तत्काल मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए। अपने भ्रमण के दौरान निगमायुक्त के द्वारा वार्ड पार्षदो से भी वार्ड के चाहुमुखी विकास हेतु सुझाव लिया गया तथा संबंधित अधिकारियो को सुझाव में अमल करने हेतु निर्देशित किया गया।
निगमायुक्त के द्वारा कंचरा संग्रहण प्लांट गनियारी का निरीक्षण कर सीटडेल प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि घर घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहन समय पर वार्डो की कालोनियो में पहुचकर कचरा संग्रहण करना सुनिश्चित करे इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित करे वार्डवासी सूखे तथा गीले कचरे को अलग अलग करके ही कचरा संग्रहण वाहन में दे। निगमायुक्त्त के द्वारा सीएनडी वेस्ट के उचित निस्तारण हेतु प्रबंधन को निर्देशित किया गया। निगमायुक्त के भ्रमण के दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती रूकमन देवी, पार्षद भारतेन्दु पाण्डे, पार्षद प्रेम सागर मिश्रा, पार्षद श्रीमती श्यामला देवी, निगम के कार्यपालन यंत्री प्रदीप चढ़ार, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक आयुक्त रूपली द्विवेदी, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, एस.एन द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।