बेटी के जन्म पर फूलों एवं गुब्बारों से सजाया घर, बैंड बाजों के साथ हुआ नन्हीं परी का स्वागत।
बेटी के जन्म पर गुप्ता परिवार ने मनाया जश्न। मोहल्ले में बांटी मिठाइयां एवं घर के बाहर चलाये पटाखे।
आदर्श दीक्षित KTG समाचार जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश।
शिवपुरी/ बेटा-बेटी में भेदभाव रखने वालों के लिए न्यू ब्लॉक रोड़ शिवपुरी निवासी संतोष गुप्ता के परिवार ने एक मिसाल पेश की। पोती के जन्म पर घर को फूलों से सजाया गया। और अस्पताल से कार को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया और नन्हीं परी और उसकी माँ अक्षिता को घर लेकर पहुंचे जहां नन्हीं परी का भव्य स्वागत किया गया। फूलों की वर्षा और फूलों एवं गुब्बारों से सजे घर में नन्हीं परी का गृह प्रवेश कर आरती उतारी गई। नन्हीं परी के जन्म पर गुप्ता परिवार ने जश्न मनाया। 25 सितम्बर शनिवार की शाम को जिला अस्पताल शिवपुरी में संतोष गुप्ता के बड़े बेटे चिराग की पत्नी अक्षिता गुप्ता ने पहली संतान के रुप में बेटी को जन्म दिया। इसकी जानकारी लगते ही परिवार के सदस्यों ने मोहल्ले एवं अपनी कम्प्यूटर्स ऑनलाइन की दुकान पर मिठाईयाँ बांटी। 29 सितम्बर बुधवार की सुबह अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अक्षिता घर पहुंची तो स्वागत के लिए घर के दरवाजे को फूल एवं गुब्बारों से सजाया गया था। माँ बाप के साथ नन्हीं परी का गृह प्रवेश हुआ। नन्हीं परी के कदमों की छाप ली। करीब एक घंटे तक पूजन-अर्चन का कार्यक्रम चलता रहा। मोहल्ले के सभी लोग भी इसमें शामिल हुए और गुप्ता परिवार को बधाइयाँ दी।
चिराग गुप्ता जी ने बताया कि समाज में आज भी कुछ ऐसे लोग हैं, जिनके घर बेटी के जन्म पर उदासी छा जाती है, लेकिन मेरा मानना है कि बेटों से कहीं बेहतर बेटियां होती है। इसलिए बेटी के जन्म के बाद घर आने पर भव्य स्वागत किया गया। इस प्रथा को परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर लागू किया है जो हमारे घर में आगे भी चलती रहेगी।