जानकी सेना संगठन की नरवर इकाई द्वारा कल लगेगा वैक्सीनेशन शिविर

जानकी सेना संगठन द्वारा वैक्सिनेशन शिविर

जानकी सेना संगठन की नरवर इकाई द्वारा कल लगेगा वैक्सीनेशन शिविर
जानकी सेना संगठन की नरवर इकाई द्वारा कल लगेगा वैक्सीनेशन शिविर

शिवपुरी-कोविड-19 के इस दौर में आमजन की सुरक्षा को लेकर लगाए जाने वाले कोरोना वैक्सीनेशन में सेवाभावी संस्था जानकी सेना संगठन द्वारा भी योगदान दिया जा रहा है। एक ओर जहां जिला मुख्यालय पर होटल स्टार गोल्ड में जानकी सेना संगठन द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया जा चुका है तो वहीं अब संगठन का एक और वैक्सीनेशन शिविर नरवर इकाई के द्वारा 02 जून को लगाया जा रहा है। 

जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर जानकी सेना संगठन की ईकाई नरवर शाखा के द्वारा द्वितीय कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन स्थानीय हनी गेस्ट हाउस नरवर में प्रात: 9 बजे से 02 जून को किया जा रहा है। इस शिविर में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए यह वैक्सीनेशन शिविर लगेगा जिसमें स्लॉट बुक किए हुए नरवर के जानकी सेना संगठन के सदस्य और अन्य आमजन कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर यह कोरोना का टीका लगवा सकेंगें। 

सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होने वाले इस कोरोना वैक्सीनेशन शिविर को सफल बनाने के लिए संगठन की टीम कार्य कर रही है और लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है और उन्हें प्रेरित भी ताकि वह अन्य लोगों को जागरूक कर इस वैक्सीनेशन शिविर में अपना योगदान दे सकें। जानकी सेना संगठन नरवर शाखा के द्वारा आयोजित इस कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में समस्त जानकी सेना संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ-साथ अन्य नरवरवासियों से भी अपील की गई है कि वह शिविर में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन कराऐं और प्रात: 9 बजे से हनी गेस्ट हाउस नरवर पहुंचकर अपना कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए कोरोना का टीका अवश्य लगवाऐं।