सेवा के स्वरूप मेंआज जानकी सेना संगठन द्वारा किया गया कन्या विवाह समारोह
जानकी सेना संगठन द्वारा किया गया कन्या विवाह समारोह
रितिक गर्ग KTG समाचार शिवपुरी मध्य प्रदेश।
शिवपुरी- जनसेवा और समाजसेवा के कार्यों में अग्रणीय रहने वाली समाजसेवी संस्था जानकी सेना संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष एक कन्या विवाह समारोह का आयोजन सेवाभाव स्वरूप किया जाता है। इसी क्रम में एक बार फिर से जानकी सेना संगठन द्वारा एक कन्या विवाह समारोह का आयोजन शनिवार को स्थानीय ग्राम सिंहनिवास स्थित बाघ वाले परिवार के फार्म हाउस पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर इस कन्या विवाह समारोह में मुख्य रूप से महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज भी अपना आर्शीवाद देने पहुंचे जिनके सानिध्य में हिन्दू रीति-रिवाज से साआनंद के साथ यह विवाम समारोह संपन्न हुआ। यहां जानकी सेना संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने भी अपनी-अपनी से इस कन्या विवाह समारोह में योगदान दिया और कन्या को उपहारस्वरूप सामग्रीयां भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में जानकी सेना संगठन अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के द्वारा संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा तय करते हुए यह आयोजन ग्रामसिंहनिवास स्थित बाघ वाले फार्महाउस पर आयोजित किया गया जहां कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए कन्या विवाह का यह सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ। बता दें कि प्रतिवर्ष जानकी सेना संगठन के द्वारा एक कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में आज यह आयोजन किया गया जिसमें सभी जानकी सेना संगठन पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया।