जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बैढ़न बरगवां मार्ग में नौगई में 11000 केवी का तार टूटकर गिरा
जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बैढ़न बरगवां मार्ग में नौगई में 11000 केवी का तार टूटकर गिरा
जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बैढ़न बरगवां मार्ग में नौगई में 11000 केवी का तार टूटकर गिरा घर पर जिसके कारण 03 गाय 02 बैल तड़प तड़पकर हुई मौत, बिजली विभाग के कर्मचारी रहे मौके पर नदारद, स्थानीय लोगों के द्वारा बिजली विभाग के ऊपर भारी आक्रोश व्याप्त दिख रही है।
KTG समाचार मध्य प्रदेश सिंगरौली राजेश वर्मा
सिंगरौली- जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बैढ़न से बरगवां मार्ग नौगई में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से किसान के घर में लगी आग 11000 केवी का तार टूट कर गिर किसान राजेंद्र शाह के घर पर घर में लगी आग 03 गाय और 02 बैल की तड़प-तड़प कर मौत, जिसका कई बार किसानों के द्वारा बिजली विभाग को सूचना व शिकायत देने के बाद भी नहीं बदला गाया टूटे हुए टेढ़े पोल और तार जस का तस पड़ा हुआ है *आखिर बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी क्यों नहीं पहुंचे घटनास्थल* अभी तक मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के ना पहुंचने के कारण स्थानीय लोग भारी आक्रोश में दिखाई दे रहे हैं।
खबर लिखे जाने तक बिजली विभाग के कोई जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी नहीं पहुंचे।