करणी सेना ने मंत्री बिसाहूलाल और भाजयुमो सुप्रीमो अभिलाष पांडेय का किया पुतला दहन
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सिंगरौली इकाई ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मध्यप्रदेश शाशन बिसाहूलाल सिंह द्वारा क्षत्रिय समाज पर दिए आपत्तिजनक बयान पर विरोध
KTG समाचार राजेश वर्मा हेड इंचार्ज सिंगरौली
करणी सेना ने मंत्री बिसाहूलाल और भाजयुमो सुप्रीमो अभिलाष पांडेय का किया पुतला दहन
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सिंगरौली इकाई ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मध्यप्रदेश शाशन बिसाहूलाल सिंह द्वारा क्षत्रिय समाज पर दिए आपत्तिजनक बयान पर विरोध
के क्रम में दोबारा माज़न मोड़ चौराहे पर पुतला दहन कर विरोध के स्वर को और ऊंचा करा।ज्ञात हो के विगत 26 दिसंबर को भी इसी संदर्भ में बिसाहूलाल का पुतला दहन किया गया था और उनके इस्तीफे तथा उनके ऊपर निलंबन की कार्यवाही की मांग की गई थी। पूर्व में करणी सेना द्वारा सिंगरौली जिले के समस्त थानों में भी उनके ऊपर प्रकरण दर्ज करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। प्रदेश व्यापी विरोध के पश्चात मंत्री द्वारा सार्वजनिक मांफी भी मांगी गई थी परंतु करणी सेना ने स्पष्ट किया के सिर्फ माफिनाफ़ा स्वीकार नही है विरोध तभी समाप्त होगा जब उनके द्वारा खुद इस्तीफा दिया या जाता है या सक्षम संस्था द्वारा उनके ऊपर निलंबन की कार्यवाही की जाती है। करणी सेना भोपाल द्वारा 3 दिन पूर्व मंत्री बिसाहूलाल को रोक कर उनसे बयान के संबंध में जवाब सवाल तलब किया जा रहा था उसी वक़्त पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पांडेय के नेतृत्व में कुछ भाजपा नेताओं द्वारा करणी सैनिको के धक्का मुक्की एवं अभद्रता पूर्वक भाषा मे बातचीत की गई। इस घटना के विरोध में करणी सैनिको ने पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष मध्यप्रदेश अभिलाष पांडेय का भी पुतला दहन किया।