खाद की उपलब्धता और वितरण की नियमित जानकारी दें - मुख्यमंत्री

खाद की उपलब्धता और वितरण की नियमित जानकारी दें - मुख्यमंत्री

खाद की उपलब्धता और वितरण की नियमित जानकारी दें - मुख्यमंत्री  

कोदो-कुटकी के उपार्जन के लिए किसानों का 22 सितम्बर से होगा पंजीयन - मुख्यमंत्री

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

 सिंगरौली 3 सितम्बर 2025/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को खाद वितरण के संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद की रैक लगातार प्राप्त हो रही हैं। केवल दो-तीन जिलों में खाद के वितरण में कठिनाई आई है। कलेक्टर खाद वितरण के लिए समुचित प्रबंध करें। जिले में खाद की उपलब्ध मात्रा, वितरण के लिए जारी मात्रा तथा आगामी सात दिनों में प्राप्त होने वाली मात्रा की जानकारी संचार माध्यमों से किसानों को प्रतिदिन दें। प्रत्येक वितरण केन्द्र में टोकन तथा खाद वितरण के लिए ऐसी व्यवस्था बनाएं कि किसान परेशान न हो। जनप्रतिनिधियों, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को भी खाद की उपलब्धता और वितरण के संबंध में नियमित रूप से जानकारी दें।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भारी वर्षा और बाढ़ से जहाँ फसलों को हानि हुई है वहाँ समय पर सर्वे करा लें। किसानों को यथाशीघ्र राहत राशि का वितरण करें। आगामी चार दिनों में भी प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए राहत और बचाव के उचित प्रबंध करें। नरवाई प्रबंधन के लिए किसानों को अभी से जागरूक करें। हार्वेस्टर के साथ स्ट्रारीपर का उपयोग अनिवार्य करें। सुपर सीडर और अन्य कृषि यंत्रों के माध्यम से नरवाई को मिट्टी में मिलाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। नरवाई जलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें।

   मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन संभाग के 11 जिलों में समर्थन मूल्य पर कोदो और कुटकी का उपार्जन किया जाएगा। इसके लिए किसानों का पंजीयन 22 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा। कोदो-कुटकी की फसल लेने वाले किसानों को प्रोत्साहित करके उपार्जन के लिए पंजीयन कराएं। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला. संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी व्हीसी में शामिल रहे।