रामायण सर्किट ट्रेन में भगवा को विजय दिलाने पर डॉ अवधेशपुरी महाराज का सम्मान

रामायण सर्किट ट्रेन में भगवा को विजय दिलाने पर डॉ अवधेशपुरी महाराज का सम्मान

रामायण सर्किट ट्रेन में भगवा को विजय दिलाने पर डॉ अवधेशपुरी महाराज का सम्मान
रामायण सर्किट ट्रेन में भगवा को विजय दिलाने पर डॉ अवधेशपुरी महाराज का सम्मान

KTG समाचार राघव नागर उज्जैन

रामायण सर्किट ट्रेन में भगवा को विजय दिलाने पर डॉ अवधेशपुरी महाराज का सम्मान

○नरेन्द्रमोदी विकास मिशन ने भाजपा कार्यालय ,पलवल , हरियाणा में किया सम्मान 
○ रामायण सर्किट ट्रेन में वेटरों  की भगवा ड्रेस को बदलवाकर भगवा को सम्मान दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी विकास मिशन पलवल , हरियाणा द्वारा उज्जैन के क्रांतिकारी संत डॉअवधेशपुरी जी महाराज का भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर पूरा वातावरण महाराजश्री द्वरा दिए गए जयघोष  "  भगवा के सम्मान में ! हर हिन्दू मैदान में !! " की आवाज से गूंज उठा पूरा पलवल!
○    इस अवसर पर महाराज श्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस समय हमारे धर्म एवं संस्कृति की रक्षा करना बहुत आवश्यक है , ये जिन्दा रहेंगे तभी हमारा अस्तित्व बचेगा । मिशन परिवार के उद्देश्यों को सामने रखते हुए महाराजश्री ने कहा  कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराना , जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराना ,भारत सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना , मठ मंदिरों को सरकारी करण से मुक्त कराना तथा  मठ मंदिरों एवं संतों पर हो रहे हमलों को रोकना ,नरेंद्र मोदी विकास मिशन के प्रमुख उद्देश्य हैं ।


○ इस अवसर पर मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विनोद कुमार विद्यार्थी मिशन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री माननीय मंटू कुमार शर्मा का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री जी द्वारा भी सम्बोधित किया गया ।
○       इस अवसर पर मिशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती बबिता सिंह ठाकुर जी , राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती हिना शर्मा जी ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री आकाश कुमार शर्मा जी , राष्ट्रीय मंत्री विजय सिंह जी , प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पाठक जी , प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा जी , प्रदेश सचिव राकेश कौशिक जी , प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मल्होत्रा जी, प्रदेश सचिव उमेषदत्त शर्मा जी , प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश ब्रेजा जी ,राष्ट्रीमन्त्री सतीश अवाना जी , जिलाध्यक्ष श्री यतीन्द्र डागर जी , जिला उपाध्यक्ष  श्री रामस्वरूप डागर , सही गोपाल जाखड़ , जिला महासचिव श्री महेन्द्र सिंह जी , महामन्त्री श्री हरेन्द्र गौड़ जी , आदि उपस्थित थे ।