आओ मिलकर गाएं राष्ट्रगान स्वर्णिम भारत मंच कारगिल विजय दिवस पर आज सामूहिक राष्ट्रगान व राष्ट्र ध्वज पूजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि देगा शहर वासियों से प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रगान गाने की अपील
स्वर्णिम भारत मंच कारगिल विजय दिवस पर आज सामूहिक राष्ट्रगान व राष्ट्र ध्वज पूजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि देगा ।
Ktg samachar.ujjain (m.p)
उज्जैन। आज कारगिल युद्ध विजय उत्सव पर स्वर्णिम भारत मंच सुबह 10 बजे शहीद पार्क पर राष्ट्र ध्वज पूजन व सामुहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम के माध्यम से कारगिल युद्ध मे शहीद हुए बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा ,स्वर्णिम भारत मंच ने शहरवासियों से अपील की है कि अपने अपने घरों व कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे एक साथ राष्ट्रगान गाकर कारगिल युद्ध में विजय दिलाने वाले वीर बहादुर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करे।
स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि कारगिल युद्ध विजय दिवस की बेला पर स्वर्णिम भारत मंच के द्वारा शहीदों को याद किया जाएगा। प्रातः 10 बजे रिटायर्ड फौजियों की उपस्थिति में 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में मिली विजय का उत्सव मनाया जाएगा।
रिटायर्ड आर्मी जवानों को पुष्प देकर सम्मानित भी किया जाएगा
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय सेना से रिटायर्ड सूबेदार एस.एन .श्रीवास्तव करेंगे कार्यक्रम के सूत्रधार स्वामी मुस्कुरा के होंगे , देशभक्ति कविता पाठ के लिए अशोक भाटी सहित अन्य कवि को भी आमन्त्रित किया गया है।
आओ मिलकर गाएं राष्ट्रगान …….
स्वर्णिम भारत मंच ने सभी सामाजिक संस्थाओं व व्यापारियों सहित आम लोगो से अपील की है कि कारगिल युद्ध विजय दिवस पर एक साथ अपने अपने स्थानों पर खड़े होकर आज प्रातः ठीक 10.30 बजे एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाकर शहीदों की शहादत को नमन करे।