जबलपुर की रानीताल टेलीकॉम फेक्ट्री को बेचने से हजारों पेड़ काटे जाएंगे जिससे जबलपुर में प्रदूषण बढ़ने की संभावना से जनता में आक्रोश, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जबलपुर की रानीताल टेलीकॉम फेक्ट्री को बेचने से हजारों पेड़ काटे जाएंगे जिससे जबलपुर में प्रदूषण बढ़ने की संभावना से जनता में आक्रोश, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

जबलपुर की रानीताल टेलीकॉम फेक्ट्री को बेचने से हजारों पेड़ काटे जाएंगे जिससे जबलपुर में प्रदूषण बढ़ने की संभावना से जनता में आक्रोश, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
जबलपुर की रानीताल टेलीकॉम फेक्ट्री को बेचने से हजारों पेड़ काटे जाएंगे जिससे जबलपुर में प्रदूषण बढ़ने की संभावना से जनता में आक्रोश, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जबलपुर की रानीताल टेलीकॉम फेक्ट्री को बेचने से हजारों पेड़ काटे जाएंगे जिससे जबलपुर में प्रदूषण बढ़ने की संभावना से जनता में आक्रोश, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

जबलपुर के साथ अन्याय नहीं होने देंगे* - आंतरराष्ट्रीय बजरंग दल 

        अखिल आर्यावर्त संघ आंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने जबलपुर जिले की जनता के आक्रोश को देखते हुए जनहित में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नाम जबलपुर के BSNL के महाप्रबंधक पी के दोहरे जी को प्रदर्शन कर निम्नलिखित मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए जन आक्रोश से अवगत कराते हुए कहा कि:- 

1) जबलपुर में रानीताल टेलीकॉम फेक्ट्री की लगभग 70 एकड़ से अधिक बड़े बड़े वृक्षों से घिरी हरी भूमि को बेचने वाली केंद्र सरकार के इस निर्णय का समस्त संस्कारधानी वासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है और जनता में इस जनविरोधी नीतियों को लेकर बहुत भारी आक्रोश है अतः इस फेक्ट्री को ना बेचा जाए ना ही रिछाई फेक्ट्री को बेचें।

2) जबलपुर जिले में विकास कार्य के नाम पर पहले से ही बड़े बड़े और पुराने लगभग हजारों पेड़ काटे जा चुके हैं जिससे जिले का पर्यावरण प्रदूषित हो गया है। कहीं एयरपोर्ट निर्माण के नाम पर वृक्ष काटे गए,कहीं कटंगा क्रासिंग और अन्य जगह पर ओवरब्रिज निर्माण के नाम से और कहीं हाईवे रोड निर्माण के नाम पर हजारों लाखों पेड़ काटे गए परंतु ना ही ठेकेदार और ना ही सरकार द्वारा उतने ही वृक्ष कहीं और  लगाए गए ।

3) रानीताल टेलीकॉम फेक्ट्री एवं रिछाई फेक्ट्री बेचने के स्थान पर ग्रीन पार्क के रूप में विकसित की जाए जिससे जिस तरह मास्टर प्लान के अंतर्गत कुछ हरित भूमि (ग्रीन बेल्ट)छोड़ना पड़ता है उसी प्रकार शहर के मध्य इसे ग्रीन बेल्ट के रूप में छोड़ा जाए एवं बड़े बड़े वृक्षों से जनता को तथा उनके बच्चों को भी शुद्ध वायु और वातावरण प्राप्त होता रहे।

4) केंद्र सरकार इस प्रकार जनविरोधी नीतियों को ना अपनाए एक तरफ वृक्षारोपण का विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर वृक्षों के विनाश का विश्व रिकॉर्ड बनाने कदम बढ़ा रहे हैं अतः रानीताल टेलीकॉम फेक्ट्री, रिछाई फेक्ट्री एवं अन्य BSNL की शहर के मध्य शासकीय संपत्तियों को भी ना बेचा जाए।

5) सनातन संस्कृति में वृक्षों का बहुत महत्व है वृक्षों की पूजा की जाती है और सरकार सनातन धर्मावलंबियों ने ही बनाया है विकास के नाम पर विनाश ना किया जाए।

        जबलपुर संस्कारधानी वासियों की इस मांग को स्वीकार किया जाएगा इस आशा के साथ यह ज्ञापन प्रेषित करते हैं साथ ही यदि सरकार इसे बेचने उतारू होती है तो आंतरराष्ट्रीय बजरंग दल जनहित में संस्कारधानी की जनता के साथ आक्रोश व्यक्त करने आंदोलन प्रदर्शन करने बाध्य होंगे। प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी,आशीष विश्वकर्मा,दीपक दुबे,सोनू सतनामी,रोशन गौतेल,राज विश्वकर्मा,राजकुमार चौहान,आलोक सिंह, दिलीप वर्मा,सपना परिहार,ओमकार पटेल,लखन पटेल, ब्रह्मानंद दुबे,आकाश सप्रे,रोहित बैन, अभिषेक सिंह,विकास भरद्वाज, मनोज पासी, राहुल गुप्ता, इत्यादि आधा सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित थे