श्रावण मास में 84 महादेव व प्रसिद्ध मंदिरों पर त्रिवेणी पंचवटी व शिव को प्रिय पौधों का पौधारोपण होगा !

श्रावण मास में 84 महादेव व प्रसिद्ध मंदिरों पर त्रिवेणी पंचवटी व शिव को प्रिय पौधों का पौधारोपण होगा !

श्रावण मास में 84 महादेव व प्रसिद्ध मंदिरों पर त्रिवेणी पंचवटी व शिव को प्रिय पौधों का पौधारोपण होगा !

ktg samachar ujjain.(m.p)

उज्जैन -अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज एवं वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्रावण मास में उज्जैन के समस्त चोरियासी महादेव मंदिर पर त्रिवेणी के साथ बिल्वपत्र आंवला तथा भगवान शिव को प्रिय अन्य पौधों का रोपण करने का अभियान का शुभारंभ दिनांक 1 अगस्त 021 रविवार को प्रातः 11:00 बजे वन रोपणी शिप्रा विहार केंद्रीय विद्यालय के पास देवास रोड उज्जैन पर त्रिवेणी पंचवटी का पूजन विधि विधान से हवन पूजन आरती विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अखिलेश पांडे के मुख्य आथित्य एवं वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति के संयोजक खाद्य नियंत्रक श्री मोहन मारू अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के संरक्षक पंडित सुरेश मोढ पंडित राजेंद्र गुरु के विशेष आथित्य एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री पंडित तरुण उपाध्याय की उपस्थिति में किया जा कर श्रीगणेश किया जाएगा उक्त शुभारंभ पूजन कार्यक्रम में वसुंधरा हरियाली उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहकर पूजन में भाग लेंगे निवेदक भवदीय पंडित शैलेंद्र द्विवेदी सचिव अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मुख्यालय उज्जैन