विद्युत मंडल के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते आउटसोर्स कर्मचारी की दर्दनाक मौत।
लाइन सुधारने के लिए डीपी पर चढ़ा कर्मचारी वही चिपक कर रह गया।
तराना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचनारिया में बुधवार अलसुबह एक एक ह्रदयविदारक हादसे में आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई । घटना की जानकारी लगते ही आक्रोशित ग्रामीण जन ग्रिड पर पहुंचे वहीं सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला।
तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए तराना अस्पताल पहुंचाया। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।
बताया जाता है कि घटिया तहसील के ग्राम कलेशर निवासी भूपेंद्र सिंह पिता नरेंद्र सिंह विद्युत मंडल ग्रीड कचनारिया में आउट सोर्स कर्मचारी के रूप में पिछले 6 वर्षों से कार्यरत था। बुधवार को अलसुबह विद्युत प्रदाय बंद होने से वह लाइन सुधारने के लिए डीपी पर चढ़ा तभी अचानक करंट लगने से वह वही चिपक कर रह गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग एकत्रित हो गए और हंगामा मचा दिया। सूचना मिलते ही तराना, माकड़ोन व कायथा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची किंतु विद्युत मंडल का कोई भी अधिकारी घटना के 3 घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा ग्रामीणों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचे लाइनमैन को ग्रिड के कमरे में बंद कर दिया। जिस को बाहर निकालने के लिए गांव के लोगों द्वारा काफी हंगामा मचाया गया। तत्पश्चात मौके पर पहुंचे तराना तहसीलदार श्री वर्मा के पहुंचने के बाद लोगों को समझाइश देकर वहां से हटाया गया। बाद में कमरे में बंद लाइनमैन को थाने पहुंचाया ।मृतक के परिजनों को विभाग की तरफ से आर्थिक सहायता देने के साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी तथा मृतक की पत्नी को पेंशन की देने की बात तहसीलदार वर्मा ने कही ।