सिंगरौली में 20 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा
सिंगरौली में 20 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा

सिंगरौली में 20 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा
कर सलाहकार ने फर्जी बिलिंग से किया बड़ा घपला, ईओडब्ल्यू और जीएसटी की संयुक्त कार्रवाई
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली। जिले में कर चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर लगभग 20 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई न केवल सिंगरौली बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी की जा रही है।
फर्जी बिलिंग से सरकार को नुकसान
सूत्रों के अनुसार, बैढ़न निवासी कर सलाहकार अनिल कुमार शाह ने कई फर्जी फर्मों के जरिए बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट तैयार किया और उसे स्थानीय कंपनियों को कमीशन लेकर उपलब्ध कराया। बिना किसी वास्तविक सामान या सेवा के इन फर्मों ने सरकार को लगभग 20 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया।
छापेमारी में मिले दस्तावेज
कार्रवाई के दौरान जांच टीम को कई संदिग्ध लेन-देन और फर्जी बिलिंग से जुड़े दस्तावेज तथा डिजिटल डेटा मिले हैं। टीम द्वारा जब्त दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है और टैक्स चोरी की राशि बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है।
दफ्तरों में ताले, पूछताछ जारी
छापेमारी के बाद बैढ़न में कई कर सलाहकारों के दफ्तर बंद मिले। टीम लगातार संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
पूरी कार्रवाई ईओडब्ल्यू पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद सिंह ठाकुर और जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर दीप खरे के नेतृत्व में की जा रही है। इसमें पुलिस और साइबर सेल की टीम भी सक्रिय रूप से शामिल रही। छापेमारी देर रात तक जारी रही।