मध्य प्रदेश के संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए राकेश वर्मा

मध्य प्रदेश के संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए राकेश वर्मा
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश
सिंगरौली:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता को संत शिरोमणि गुरु श्री रविदास विश्व महापीठ, राकेश कुमार वर्मा मध्यप्रदेश जिला अध्यक्ष का नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति गुरु रविदास विश्व महापीठ (भारत) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद दुष्यंत कुमार गौतम, अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री एवं गुजरात विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष आत्माराम परमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार (दिल्ली), राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) सुरज कैरो (इंदौर), राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं म.प्र. शासन के मंत्री गौतम टेटबाल (राजगढ़), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक इंजी. प्रदीप लहारिया (सागर) की सहमति से की गई है।
मध्यप्रदेश अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में यह उल्लेख किया गया कि राकेश कुमार वर्मा की सामाजिक सक्रियता, संगठनात्मक क्षमता और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मध्यप्रदेश जिलाअध्यक्ष बनाए जाने पर जिले और प्रदेशभर के अनुसूचित जाति समाज के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। सामाजिक बंधुओं ने प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार जताते हुए राकेश वर्मा को बधाइयां दीं।
प्रदेश अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार ने अपेक्षा जताई कि राकेश वर्मा महापीठ की सामाजिक जागरूकता, संगठन विस्तार, शिक्षा, राजनीतिक और आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ प्रभावी भूमिका निभाएंगे। वे लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ जनचेतना फैलाने, महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और संत रविदास जी की अमृतवाणी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने में योगदान देंगे।
राकेश वर्मा को नई जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्रवासियों, सामाजिक संगठनों, शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं