आईटीआई कॉलेज के सामने सीसीटीवी मैकेनिक के साथ हुयी लूट

आईटीआई कॉलेज के सामने सीसीटीवी मैकेनिक के साथ हुयी लूट
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली-सिंगरौली जिले के बैढ़न में एक सीसीटीवी मेकेनिक से बाइक सवार दो बदमाशों ने 25 हजार रुपए लूट लिए। घटना आईटीआई कॉलेज पचौर के सामने हुई। पीड़ित रामबिलास शाह ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।रामबिलास के अनुसार, 30 अगस्त को वह कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर लौट रहे थे। कॉलेज गेट पर पल्सर बाइक से आए दो युवकों ने उनसे नशे के लिए पैसे मांगे। मना करने पर दोनों ने मारपीट की और जेब से पर्स छीन लिया। आरोपियों ने स्कूटी लूटने का भी प्रयास किया।बदमाशों ने रामविलास को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने बताया कि वह रोज कैमरा रिपेयर के लिए अलग-अलग जगहों पर जाते हैं, ऐसे में उन्हें लुटेरों से खतरा है। उन्होंने एसपी और कोतवाली पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
बैढ़न थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी।